खगडि़या, जुलाई 16 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पैक्स में मंगलवार को राज्य व्यापी अभियान के तहत वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मोहन साह ने किया। पैक्स अध्यक्ष के दरवाजे पर आयोजित आम सभा में वाद विवाद के बाद आठ एजेंडा पर सहमति बनी, जिसे पारित कर दिया गया। आम सभा में किसानों ने किसान से जुड़े बिषयों पर चर्चा की, जिसमें पैक्स की ओर से खाद बीज वितरण करने एवं केसीसी के तहत ऋण मुहैय्या करवाने पर चर्चा की। पैक्स सदस्य विंदेश्वरी सिंह ने पैक्स के द्वारा जनवितरण प्रणाली के तहत दूकान चलाने की मांग की। बैठक में ॠषव कुमार, समिति प्रतिनिधि सह टोला सेवक मनोज रजक, वार्ड सदस्य मुन्ना राम, पूर्व पंसस जुगेश कुमार, पूर्व सरपंच बिन्देश्वरी साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सोमन साह, अवकाश प्राप्त डीपीओ अर्जुन रजक, चित्तरंजन प्रसाद, ...