खगडि़या, अप्रैल 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बंदोबस्त धारक के द्वारा बस स्टैंड के वसूली के विरोध में वाहन संचालकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे यात्रियों को गंतव्य की ओर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा बेलदौर बस स्टैंड का बंदोबस्ती खुली डाक प्रक्रिया के द्वारा करवाई गई थी। जिसमें 16 लाख 21 हजार रुपये में इसकी बंदोबस्ती नगर पंचायत के शेर बासा निवासी धीरज कुमार के नाम से की गई। बंदोबस्त धारक के द्वारा बंदोबस्ती के दूसरे दिन से ही बस स्टैंड शुल्क की वसूली की जाने लगी, जिससे नाराज हो बस संचालकों ने शुक्रवार को थाना चौक के समीप आधा घंटा तक सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। इस विरोध के बावजूद भी मामला नहीं सुलझने पर शनिवार से वाहन संचालकों ने मांग पूरी होने तक बेलदौर बस स्ट...