खगडि़या, अगस्त 6 -- बेलदौर । एक संवाददाता पीडब्ल्यूडी सड़क बेलदौर पनशलवा में नगर पंचायत के सड़कपुर गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क रेनकट का शिकार हो संकुचित हो रही है। इससे इस पथ पर आवाजाही असुरक्षित हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी जगह पर सड़क का चौड़ाई वाला लगभग आधा भाग रेनकट का शिकार हो गई थी, जिसे विभागीय स्तर पर ठीक करवाया गया था। बताया जाता है कि वर्षा के पानी का मुख्य निकास होने से इस जगह पर अत्यधिक वर्षा होने से सड़क प्राय: रेनकट का शिकार होने लगती है। बहरहाल सड़क के रेनकट का शिकार हो जाने से वाहन संचालकों को इस भाग से गुजरने में अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ रही है। बोले अधिकारी : स्थिति पर वे पैनी नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को रेनकट का शिकार भाग की मरम्मत शुरू कर दी गई जाएगी। संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, खगड़िया।

हिंदी हिन...