खगडि़या, नवम्बर 18 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर पांच मोहिनी बासा निवासी उमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पांच नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के विरूद्ध शिकायत करते हुए अवैध आग्येनास्त्र से वार कर घायल कर देने की शिकायत की है। घटना रविवार के सबेरे आठ बजे के करीब पीरनगरा एनएच 107 मिडिल स्कूल के निकट सड़क पर बने पुल पर की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक घटना के समय वह अपने मां के साथ बाइक से जमुई से अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में नामजद सहरसा जिला के काशनगर थाना के लोकना टोल निवासी सीताराम सिंह के पुत्र मायाशंकर सिंह, कैलाश सिंह जयनारायण मेहता के पुत्र राहुल कुमार, राकेश कुमार एवं सलखुआ थाना ...