खगडि़या, जून 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता उसराहा कोसी नदी पर बना बीपी मंडल पुल की मरम्मत नहीं किए जाने से आवाजाही करने में वाहन संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्षों से पुल की आवाजाही वाले भाग की सुध विभाग के द्वारा नहीं लिए जाने से यह गड्ढे में तब्दील होते जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 के बाद से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने से बीपी मंडल पुल उसराहा के आवाजाही वाले भाग में दर्जनों की संख्या में गड्ढे बन गए हैं। जिसमें वर्षा का पानी जमा हो जाने से वह दिनानुदिन जर्जर होते जा रहा है। कोसी क्षेत्र को एनएच- 31 से जोड़ने वाले इस पुल के दयनीय हलात की ओर विभाग की नजर नहीं पड़ने से इस पुल होकर गुजरने वाले वाहनों को काफी सतर्क होकर बैलगाड़ी के रफ्तार में आवाजाही करने को मजबूर होना पड रहा है। बताया जाता है कि इस होकर...