खगडि़या, मार्च 6 -- बेलदौर । एक संवाददाता महिनाथनगर पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या दो के पंसस सदस्य आनंद रंजन उर्फ रामानंद सिंह ने डीडीसी को आवेदन देकर मनरेगा योजना में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। आवेदन के मुताबिक पीरनगरा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या तीन के सदस्य के द्वारा बिना उनके सहमति से उनके क्षेत्राधिकार में एक किलोमीटर लंबाई में मनरेगा योजना के तहत ड्रायनेज की सफाई करवाई जा रही है जो की नियम के विपरीत है। आवेदक के मुताबिक इसके पहले भी उनके क्षेत्राधिकार में उक्त योजना के तहत अभिलेख खोला गया था। जिसकी शिकायत उसने पंचायत समिति की बैठक में की थी। आवेदन की एक एक प्रति मनरेगा पीओ एवं सीओ बेलदौर को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...