खगडि़या, मई 31 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के बेलदौर बाजार में जाम की समस्या आम बात बनी हुई है। बाजार के बीचो-बीच गुजरने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारे के पगडंडी का अतिक्रमण फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा कर लिए जाने से यह समस्या उत्पन्न हो गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिसंबर के दूसरे पखवाड़ा में नगर पंचायत एवं अंचल प्रशासन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सड़क के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था। इससे बाजार की सड़कें चौड़ी हो गई थी एवं एक सप्ताह तक बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी। अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के एक सप्ताह बाद ही फिर से फूटपाथी दुकानदारों ने सड़क के दोनों किनारों के जमीन को अपने कब्जे में लेकर अपनी दूकान सजा कर धंधा शुरू कर दी है। अंचल कार्यालय के द्वारा गत 18 मई को सीओ...