खगडि़या, जून 22 -- बेलदौर। एक संवाददाता बाइक पर से गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी मौत घटना के एक घंटे के अंदर हो गई। घटना शनिवार की संध्या पांच बजे के करीब सकरोहर तिलाठी सड़क में चननदह बासा तिलाठी पुल के बीच की बताई जा रही है। मृतका स्थानीय पनशलवा गांव निवासी दिलीप सिंह के 26 वर्षीया पत्नी पुनीता कुमारी बतायी जा रही है। मृत महिला अपने पीछे पति के अलावा सात वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार एवं पांच वर्षीया पुत्री दिव्या भारती को छोड़ गई है। जिसका घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक मौत की शिकार महिला घटना के समय अपने मायके सकरोहर से दो बच्चों के साथ ही बहनोई एवं पति के साथ बाइक से ससुराल पनशलवा गांव जा रही थी। इसी क्रम में कोई चूक हो जाने से वह बाइक से गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। बाइक उसका ...