खगडि़या, अक्टूबर 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस क्रम में पुलिस ने मतदाताओं से चुनाव आयोग के द्वारा जारी आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए वैसे तत्वों को पहचान कर पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया, जो पैसा अथवा अन्य प्रलोभन देकर किसी प्रत्याशी के पक्ष में जबरन मतदान करने के लिए दबाव बना रहे हों। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मी एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने सकरोहर पंचायत के सकरोहर, पंचरासी, तिलाठी, धडक्का सिंह बासा, चक्रमणियां, गुदड़िया स्थान एवं कुरहा गांव का भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के ल...