खगडि़या, जुलाई 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में रविवार को जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा पार्टी के जिला से लेकर प्रखंड स्तर के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लिया। इस क्रम में सभा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई के अपराह्न चार बजे प्रशांत किशोर के द्वारा बदलाव जन सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें अंगिका गायक सुनील छैला बिहारी भी भाग लेगें। सभा को सफल बनाने के लिए सभा स्थल पर मंच, दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आगंतुकों एवं दर्शकों के सुविधा के लिए सभा स्थल के आस पास सभी बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। शनिवार को जिला प्रभारी रामकृष्ण सिंह, जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरूण, जिला अभिय...