खगडि़या, अक्टूबर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह जो बिजली आपूर्ति ठप हुई वह 36 घंटे से यथावत बनी हुई है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वार्डों में लगाए गए जलमीनार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं का मोबाइल, इमर्जेंसी टार्च, इन्वर्टर आदि बैट्री से चलने वाले सभी उपकरण चार्ज के अभाव में बंद हो गया है। रविवार को परेशान उपभोक्ता अपने उपकरणों के बैट्रीक चार्ज करने के पूरे दिन इधर से उधर भटकते रहे। उल्लेखनीय है कि शनिवार के सबेरे हुई वर्षा एवं तेज हवा के वजह से अचानक प्रखंड के पनशलवा एवं सकरोहर पीएसएस को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पनशलवा पीएसएस को बिजली आपूर्ति करने वाले सहरसा जिला के मट्ठा सुपर पावर ग्रिड एवं...