खगडि़या, अगस्त 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता सीएम के राज्य स्तरीय विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के चार स्थानों पर विभाग द्वारा सीधा प्रसारण कराया गया। इस दौरान पंचायत सरकार भवन पीरनगरा में नोडल पदाधिकारी के रूप में सीओ अमित कुमार, चोढ़ली में इओ नगर पंचायत बेलदौर के बिनोद कुमार, सकरोहर में नोडल पदाधिकारी के रूप मे आरओ सत्य नारायण झा, बेलदौर इंटर हाईस्कूल के मैदान में नोडल पदाधिकारी के रूप मे बीडीओ सतीश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता भागीरथ कुमार झा, लाइनमेन राजीव कुमार, लाइनमेन मिथिलेश कुमार, लाइनमेन मोहम्मद अमजद तथा कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार ने आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...