खगडि़या, मई 29 -- बेलदौर । एक संवाददाता पानी बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लगभग ग्यारह लोग घायल हो गए। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि शेष घायलों का इलाज पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई है। घटना बुधवार के सबेरे आठ बजे के करीब डुमरी पंचायत के रोहियामा आजाद नगर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बाल्मीकि यादव बनाम वशिष्ठ यादव के बीच पानी बहाव को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई, जो बिगड़ कर मारपीट में बदल गई। इस क्रम में हवाई फायरिंग करने की भी खबर है, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर देने की शिका...