खगडि़या, सितम्बर 1 -- बेलदौर, एक संवाददाता। जिला परिषद से निर्मित होने वाला यात्री शेड लिंटर कार्य पूरा होने के पहले ही ध्वस्त हो गया। इससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जिला परिषद योजना से कुर्बन पंचायत के गेन्हारसन मोड़ से पूरब कचरा भवन के निकट एवं सकरोहर पंचायत के रांकी बासा चौक के निकट यात्रीशेड का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण स्थल पर योजना क्रियान्वयन से संबंधित कोई शिलापट्ट नहीं लगाया गया है, जिससे योजना के बारे में स्पष्ट जानकारी पोषक क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यात्री शेड निर्माण कार्य से असंतुष्ट ग्रामीणों के मुताबिक इसमें उपयोग किया जाने वाला सभी भवन सामग्री निम्न कोटि का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही चुनाई एवं ढलाई कार्य में सीमेंट की मात्रा प्राक्कलन के विपरीत ...