खगडि़या, मई 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग लड़की के पिता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पुत्री के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने की शिकायत की है। घटना गत 14 मई के सबेरे नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक उसकी 16 वर्षीया पुत्री घटना के समय घर से की पैड मोबाइल के साथ शौच करने के लिए निकली, तब से वह लापता है। पिता के मुताबिक उसके पुत्री के पास जो मोबाइल है, उस पर कॉल करने पर या तो काट देती है, अथवा किसी लड़के को बात करने के लिए दे देती है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...