खगडि़या, मई 26 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने कैंजरी, इतमादी गांव में छापामारी कर एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कैंजरी गांव निवासी सुधीर कुमार को देशी कट्टा व तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्यारोपी इतमादी गांव निवासी रोहित पासवान के पुत्र संतोष कुमार एवं मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के खाड़ा बुधामा निवासी शराबी जितन साह के पुत्र अरूण साह के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...