खगडि़या, जुलाई 18 -- बेलदौर । एक संवाददाता पीरनगरा गांव में दो बालकों के एक साथ डूब कर मौत हो जाने की खबर पर दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को घर से दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। बताया जाता है कि दोनों बालक एक निजी स्कूल में नामांकित थे, जहां बुधवार को बर्षा होने से संभवत: स्कूल में छुट्टी दे दी गई थी। दोनों बच्चों को अभिभावकों ने जब स्कूल जाने के लिए कहा तो दोनों स्कूल में छुट्टी रहने का बहाना बनाकर घर से खेलने के लिए निकल गए। घर से निकलने के कई घंटे तक घर वापस नहीं आने पर दोनों की खोज हुई एवं दोनों बच्चों का शव गुरूवार को एक गड्ढेनुमा तालाब में पानी में तैरते हुए मिला। मृतक अधिराज दो बहन एवं एक भाई था, जबकि ऋषव एक बहन एवं एक भाई था। ऋषव की मां ज्योति एवं अधिराज की मां अंशु देवी का रो रोकर बुरी हाल...