खगडि़या, अक्टूबर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर बाजार की सभी प्रमुख सड़कें जाम की समस्या से जूझ रहा है। इससे इन सड़कों से आवाजाही करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों किनारों का अतिक्रमण फूटपाथी दुकानदार के द्वारा कर लिए जाने सड़कें संकुचित हो गई जिससे एक साथ आमने-सामने से आ रही वाहनों से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सड़क संकुचित हो जाने से जाम की समस्या रोजाना दिन में तीन से चार बार उत्पन्न हो जाती है। बाजार में सब्जी मार्केट, स्थाई बस स्टैंड एवं पार्किग का समुचित उपाय नहीं किए जाने से इस समस्या का समाधान संभव नहीं हो पा रहा है। पिछले वर्ष दिसंबर के अंतिम पखवाड़े में अंचल कार्यालय के द्वारा सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था जिससे लगभग एक सप्ताह तक बाजार में जाम की समस्या समाप्त हो गई थी...