खगडि़या, नवम्बर 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में शनिवार को जमीन विवाद को निष्पादित करने के लिए आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन संभव नहीं हो पाया। जनता दरबार का आयोजन नहीं किए जाने से दर्जनों की संख्या में फरियादियों को बिना फरियाद किए बगैर ही अपने घर वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा। इस संबंध में आरओ सत्यनारायण झा ने बताया कि मतगणना कार्य में अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण जनता दरबार का आयोजन संभव नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...