खगडि़या, अप्रैल 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 12 सिकंदरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बिजली लाइन काट कर दो घरों में चोरी कर ली। सूचना पर गुरुवार को पुलिस सबेरे घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। चोरी के समानों को चोरों ने घटनास्थल से पुरब पंचरासी गांव के गंगा डाबर बहियार में चोरी के बक्से को तोड़ कर नगदी जेवरात एवं अन्य कीमती समान ले लिया। जबकि टूटे बक्से को उसी जगह छोड़ दिया। घटना बुधवार के देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में चोरों ने ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र संजीत कुमार एवं स्वर्गीय सोफी राम के पुत्र गोपी राम के घर में प्रवेश कर एक एक बक्सा की चोरी कर ली। पीड़ित के मुताबिक गोपी राम का नगद चालीस हजार रुपये एवं संजीत कुमार का दस हजार रुपये के अलावा जेवरात एवं...