खगडि़या, जून 28 -- बेलदौर । एक संवाददाता मिडिल स्कूल माली में एमडीएम के तहत दिए जा रहे चावल में पिल्लू मिलने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। जानकारी के मुताबिक ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चों को जो चावल दिया जा रहा है उसमें पिल्लू लग गया है, जिसकी सफाई कर खाने योग्य बनाने में रसोइया को एड़ी चोटी का पसीना एक करना पड़ रहा है। स्कूल को ग्रीष्मावकाश के पहले जो चावल दिया गया था, उसका सही रख रखाव नहीं करने के वजह से उसमें पिल्लू लग गया। इसी चावल को एमडीएम के तहत खाना दिया जा रहा है। नाराज़गी व्यक्त करते हुए राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव, लखीराम यादव ने इस चावल के बदल कर अच्छा चावल प्रयोग करने की मांग की है। इस स्कूल में 523 छात्र छात्रा नामांकित है, जिसमें शुक्रवार को 270 छात्र व छात्राएं उपस्थित थीं। इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधा...