खगडि़या, मई 11 -- बेलदौर। एक संवाददाता नगर पंचायत के फरेबा बासा निवासी साहेब शर्मा के 45 वर्षीय पत्नी सीता देवी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी फूचो शर्मा के पत्नी कारी देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गाय के चारा में जहर देकर खिलाने का असफल प्रयास करने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार के रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब की बताई जा रही है। इसका विरोध करने पर नामजद सूचक के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बेलदौर: स्थापना दिवस पर निकाली प्रभातफेरी बेलदौर, एक संवाददाता। खगड़िया जिला के 44 वें स्थापना दिवस पर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के प्रांगण से एलईओ सह बीईओ मनोहर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इसे बीडीओ सतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प...