खगडि़या, जून 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह फुलवड़िया गांव निवासी जगनारायण सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के पत्नी स्नेहप्रिया का चयन एएनएम पद पर किए जाने पर शुभचिंतकों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने उसके आवास पर पहुंच कर बुके एवं डायरी देकर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की मां स्नेहप्रिया ने अपनी मिहनत से शादी होने के बाद भी ग्रामीण महिलाओं को लिए प्रेरणास्रोत बनी। उसने लक्ष्य प्राप्ति कर यह जता दी कि अधूरी पढ़ाई को कोई भी लगन अगर सच्ची हो तो पूरी कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। सम्मानित करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता ऋषव कुमार,अजीत मिश्र ने अपने संबोधन में उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक, सुबोध चौधरी, अजय शर्मा, संजीव कुमार, पूर्व पंसस प्रतिनिधि...