बांका, जून 19 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। धोरैया-पंजवारा स्टेट हाईवे (एसएच-84) से निकलकर बिहार-झारखण्ड के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली बेलडीहा-कुशमाहा ग्रामीण सड़क पर दशकों पुराने निर्माण की मुरम्मत नहीं होने के कारण सड़क पूरी तरह गहरें और ऊँचे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह मार्ग न केवल स्थानीय हजारों ग्रामीणों के दैनिक आवागमन के लिए जीवनरेखा है, बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक आवाजाही और आपसी आर्थिक संबंधों का महत्वपूर्ण पुल भी है। लगभग एक दशक पूर्व स्वीकृत एवं निर्मित इस ग्रामीण सड़क का उद्देश्य बिहार के बाँका जिले के कुशमाहा, बिरनिया, बंदरचूहा, धरहरा, रजौन, चिलरा, रामपुर, हिलावे, खट्टी सहित दर्जनों गांवों को झारखण्ड के गोड्डा जिला से सीधा जोड़ना था। इस मार्ग का निर्माण स्थानीय स्तर पर विकास की प्रतीक माना गया, क्योंकि इससे ...