रुडकी, अगस्त 8 -- विधानसभा कलियर के बाजुहेड़ी और बेलड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क का विधायक हाजी फुरकान ने फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से यहां आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि विधानसभा के बाजुहेड़ी से बेलड़ा में जाने वाली सड़क राज्य योजना से 76 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बेलड़ा से बाजुहेड़ी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी थी। जिससे आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह सड़क बाजुहेड़ी से बेलड़ा गांव को जोड़ती हैं। सड़क के बनने से लोगों को आने जाने में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा इसके अलावा भी विधानसभा कलियर के कई गांवों की महत्वपूर्ण सड़कों को बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। कुछ सड़के और मंजूर हो चुकी हैं। जल्द ही उनको भी ...