मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- भोपा। चोरों ने बेलड़ा गांव में वकील के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोर अलमारी का ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी होने की वजह से गांव में दहशत व्याप्त हो गयी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन पुलिस ने पीड़ित परिवार को दिया है। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलडा निवासी राजेन्द्र एडवोकेट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह पत्नी बीरमती संग शनिवार की अलसुबह घेर मे बंधी गाय का दूध निकालने गये थे। जाते समय वह घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा गये थे। कुछ देर बाद राजेंद्र वापस लौटे।और मुख्य द्वार का ताला खोलकर घर मे प्रवेश किया जहां कमरे का दरवाजा खुला मिला।कमरे मे रखी अलमारी का ताला टूटा मिला। जहां से सोने के पांच आभूषण...