गोड्डा, नवम्बर 19 -- महागामा प्रतिनिधि। महागामा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अब चोर स्कूलों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलटिकरी का है, जहां बीते शनिवार की रात चोरों ने स्कूल परिसर से समरसेबल और स्टार्टर की चोरी कर ली। इस घटना के बाद विद्यालय में पेयजल संकट गहरा गया है, जिससे लगभग 158 बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी के कारण मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के संचालन पर भी संकट खड़ा हो गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में सभी व्यवस्था पहले सामान्य थी, लेकिन छुट्टियों के दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर समरसेबल और स्टार्टर को उखाड़ ले गए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है,लगभग 6 माह पहले भी इसी तरह की चोर...