जमशेदपुर, फरवरी 12 -- मांझी पारगाना महाल बारहा दिशोम पटमदा के तत्वावधान में मंगलवार को बेलटांड़ चौक में बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नायके बाबा हेमंत शेखर मुर्मू ने तिलका मांझी की मूर्ति पर पूजा करते हुए किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप बेसरा, सुभाष कर्मकार, सनत बेसरा, सिजेन हेंब्रम, दिवाकर टुडू, जीतूलाल मुर्मू, परगना कमला कांत मुर्मू, जगदीश मंडल समेत सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पारंपरिक परिधान में पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बेलटांड़ तिलका पार्क से सिदो-कान्हू चौक तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान लोगों ने बाबा तिलका मांझी अमर रहे के नारे लगाए। दोपहर के बाद गाड़ीग्राम व बस्ती पटमदा की दो महिला टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पाता नाच प्रस...