जमशेदपुर, फरवरी 27 -- फाइलेरिया (हाथी पांव) की बीमारी से बचाव के लिए सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक एवं बोड़ाम बाजार साप्ताहिक हाट में कैंप लगाकर सांसद, विधायक, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं ग्राम प्रधानों को दवाई खिलाई जाएगी। पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी माचा) की ओर से आयोजित कैंप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व मेडिकल टीम की उपस्थिति होगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना विभिन्न माध्यमों से जनप्रतिनिधियों तक भेजी जा रही है। क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। करीब 15 दिनों से जारी अभियान के बावजूद अब भी कुछ लोग दवा नहीं ले ...