जमशेदपुर, फरवरी 27 -- पटमदा सीएचसी की ओर से बुधवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक एवं बोड़ाम हाट बाजार परिसर में फाइलेरिया जागरूकता अभियान के तहत करीब 200 से अधिक लोगों को दवा खिलाई गई। बेलटांड़ चौक में सीएचसी प्रभारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा, उत्तम कुमार मल्लिक, सुगदा मुर्मू, भूपेश प्रमाणिक व डोली कुमारी ने पटमदा के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो एवं विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू समेत 100 से अधिक लोगों को दवाई खिलाई गई। इस दौरान टुडू ने लोगों से कहा कि देश को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाने वाली दवा सभी को खाने की जरूरत है। इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है, बल्कि असाध्य रोगियों को नहीं खाना है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि पूर्वी सिंहभूम के पटमदा, बोड़ाम, मानगो और गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में ही इस बीमारी के लक्षण ...