जमशेदपुर, अगस्त 27 -- पटमदा: पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित युवा सांस्कृतिक मंच के पंडाल में बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित सार्वजनिक गणेश पूजा में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में व्रती महिलाओं की भीड़ रही। सुबह करीब 10 बजे लावा रांगाबांध तालाब से कलश यात्रा निकालने के पश्चात पुरोहित शक्तिपद मुखर्जी द्वारा दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की गई। 11 बजे से पूजा -अर्चना शुरू की गई और दोपहर 12 बजे तक व्रतियों का आना जारी रहा। आयोजन में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष महावीर महतो, उपाध्यक्ष उपेन्द्र नाथ महतो, महासचिव विश्वामित्र दास, कोषाध्यक्ष परमेश्वर गोप, आशीष दास, अजय मंडल, विशाल दास, सौरव दास, राहुल महतो, हेमंत सिंह, विकास महतो, बिलास महतो, शुभम कुमार व जन्मेंजय महतो आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। दूसरी ओर काटिन शिव मंदिर...