जमशेदपुर, अगस्त 11 -- श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति लावा (बेलटांड़) की ओर से रविवार को डोरेन सिंह मुंडा स्मृति भवन में आयोजित शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन जमशेदपुर के डीएफओ आरपी सिंह ने मां दुर्गा की पूजा एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन व समिति के संस्थापक सदस्यों दशरथ मंडल, आदित्य हालदार, मथुर माझी व धनंजय उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए किया। मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी व विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, थाना प्रभारी करमपाल भगत, समाजसेवी पवन अग्रवाल, चंद्रदेव सिंह राकेश, मयंक अग्रवाल, सुनील वरण महतो, शरत सिंह सरदार, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, कल्पना सिंह मुंडा, उपमुखिया गोपाल गोराई, सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार व पटमदा इंटर कॉलेज के प्राचार...