जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित संकट मोचन बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार शाम को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की बैठक ईशान चंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूजा के लिए भव्य पंडाल व प्रतिमा का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे और अग्निशामक यंत्र लगाए जाने, पंडाल में वॉलेंटियर की तैनाती, रविवार तक सदस्यता शुल्क जमा करने, हाट और बाजार में कलेक्शन करने, महानवमी को महाभोग बनाने, विजया दशमी को बांग्ला जात्रा का आयोजन करने तथा प्रत्येक शाम बच्चों के बीच क्विज, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। महासचिव विजय मंडल ने कहा कि गणेश पूजा की प्रतिमा विसर्जित हो चुकी है और अब तेजी से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। मंदिर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए समिति के सदस्य निगरा...