जमशेदपुर, जून 19 -- पटमदा: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) के संस्थापक सदस्य सह दुकानदार धनंजय उपाध्याय का गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे शौच के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वह करीब एक घंटे तक शौचालय के अंदर ही बंद थे। बाद में आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर उन्हें निकाला गया। इसके बाद पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर है। वह करीब 56 वर्ष के थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...