बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- फोटो: बेलछी स्कूल: चंडी प्रखंड के बेलछी में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका को सम्मानित करते लोग। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलछी मध्य विद्यालय में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षिका वेरोनिका मिंज को छात्र-छात्राओं ने बैंड-बाजे, पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर विदाई दी। प्राचार्य अनिल पासवान व अन्य शिक्षकों ने उन्हें फूल-माला, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। सेवानिवृत्त शिक्षिका ने कहा कि यह सम्मान, प्रेम और स्नेह वह कभी नहीं भूल सकतीं। मौके पर मनोज कुमार उर्फ बबलू, कौशलेंद्र कुमार, शैलेश कुमार, मणिकांत भूषण, अभिषेक त्रिपाठी, अंजलि गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...