बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- बेलछी को बिंद तो सरमेरा पीएसएस को शेखपुरा से मिलने लगी बिजली बख्तियारपुर पीएसएस को चेरन के साथ बाढ़ ग्रिड से दी जा रही बिजली चेरन ग्रिड से लोड घटना तो चंडी, नगरनौसा व थरथरी में बिना रुकावट बिजली बहाल डीएम ने की समीक्षा बैठक, बिना रुकावट बिजली आपूर्ति का निर्देश फोटो डीएम बिजली : बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ कार्यालय प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने थरथरी, हिलसा, करायपरसुराय, चंडी और नगरनौसा प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही कार्य की प्रगति के बारे में पूरी जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कृषि लोड अधिक हो जाने के कारण कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्...