दुमका, अक्टूबर 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत बेलगुमा में स्थित छठ तालाब के घाटों पर झाड़ियों का अंबार उग आया है। घाटों के किनारे गंदगी भी पसरा पड़ा है, ऐसे में साफ-सफाई के बिना श्रद्धालुओं और छठ व्रत्तियों को पूजा-अर्चना के दौरान परेशानी हो सकती है। बेलगुमा छठ तालाब बासुकीनाथ मंदिर के काफी करीब है। श्रावणी मेला क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण इस तालाब की महत्ता सावन में काफी बढ़ जाती है। श्रावणी मेला के दिनों में बेलगुमा के इस तालाब में रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं और यही से तैयार होकर बासुकीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए कुछ करते हैं। ऐसे में इस तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण बेहद जरूरी है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार मंडल ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु वर्ष 2023...