आरा, नवम्बर 21 -- -भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली बाजार में शुक्रवार की दोपहर हादसा -इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली बाजार पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार वाहन ने दादी के साथ बाजार गये बच्चे को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बच्चे की इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में मौत हो गई। हादसे के बाद काफी देर रात अफरातफरी मची रही। मृत बच्चा भरौली गांव निवासी प्रेम शंकर चौधरी का सात वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार था। नीतीश के चाचा वशिष्ट चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे लोग खेत में गये थे। नीतीश अपनी दादी के साथ गैस सिलेंडर भरवाने के लिए भरौली बाजार गया था। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने नीतीश को कुचल ...