विकासनगर, जून 25 -- पछुवादून में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, बेलगाम दौड़ते वाहनों की रफ्तार कम करने समेत कई समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर मंगलवार उक्रांद कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पछुवादून क्षेत्र में बीते महीनों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण निजी बसों की लापरवाह और असंवेदनशील संचालन प्रणाली है। इन बसों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन, बीच सड़क पर रुकना, अनियंत्रित ओवरटेकिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी आम हो चुकी है। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि पछुवादून क्षेत्र की वर्तमान स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं, बल्कि अत्यंत चिंताजनक है। सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ती प्राइवेट बसें अ...