बेगुसराय, मई 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिर भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं। दौलतपुर- मालीपुर मुख्य सड़क पर चलकी चौक के समीप सोमवार की रात तेजी से जा रही एक बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मी युवक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के रामपुर कचहरी गांव निवासी विलट महतो के 30 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई। लोगों ने जख्मी युवक को निजी क्लीनिक पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...