कटिहार, दिसम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान भगवान चौक सड़क पर बेथल मिशन स्कूल के समीप नंबर कॉलोनी के समीप रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान एक नंबर कॉलोनी निवासी राजकिशोर पोद्दार के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवकों की पहचान भगवान चौक चन्नाडीह निवासी बिट्टू कुमार और विष्णु कुमार के रूप में की गई है। दोनों को पहले सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के ...