पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में बेलगाम बाइकर्स के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। 'हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ जिले भर में एक विशेष अभियान चलाने का लिया निर्णय लिया है। बुधवार से पुलिस ने इस विशेष अभियान की शुरुआत भी कर दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल के अंक में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हो रहे हादसों को लेकर 'पिथौरागढ़ में खतरा बन दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने अब अभियान शुरू किया है। विशेष अभियान के तहत एसपी रेखा यादव के निर्देश पर जिले भर के थानों में विभिन्न टीमें बनाकर चेकिंग की जाएगी। विशेष अभियान का नेतृत्व निरीक्षक यातायात अय्यूब अली करेंगे। इंटरसेप्टर वा...