आरा, मार्च 4 -- -सहार थाना क्षेत्र के खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार सुबह हादसा -भाई की शादी के लिए लड़की देखने अरवल जाने के दौरान हुआ हादसा -हादसे में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए अरवल से पटना रेफर आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-अरवल रोड पर सहार थाना क्षेत्र के खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंद दिया। इसमें चचेरे भाई की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अरवल सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। मृत युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी नारद चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुन्नु चौधरी था। घायलों में उसी गांव के निवासी निर्मल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्...