गोपालगंज, नवम्बर 18 -- कटेया/हथुआ, एक संवाददाता। जिले के हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक बेलगाम ट्रैक्टर बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृत युवक कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी राम अयोध्या गिरि का 27 वर्षीय पुत्र गणेश पर्वत था। हादसे में गंभीर रूप से घायल रिशु कुमार गिरी भी उसी गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,दोनों युवक सीवान कोरियर से सामान लेने जा रहे थे। इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गहरे गड्ढों से बचने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई । इसी बीच हथुआ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जिससे मौके पर ही गणेश पर्वत की मौत हो गयी। जबकि, रिशु कुमार गिरि...