गोपालगंज, नवम्बर 7 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। थावे-गोपालगंज बाइपास सड़क पर तकिया मुकरी टोला के पास शनिवार की सुबह एक बेलगाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक देवरिया जिले के धनौती राय गांव के 45 वर्षीय शंभूनाथ यादव था। उसकी पहचान जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइपास सड़क पर तकिया मुकरी टोला के पास जैसे ही पहुंचा कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद वह ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचन...