आरा, फरवरी 24 -- -पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के पास सोमवार की सुबह हुआ हादसा -ट्यूशन जाने के दौरान बेकाबू ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया, चालक धराया -मुआवजे के लिए बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे करीब तीन घंटे रहा जाम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर और ओझवलिया मोड़ के बीच सोमवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा को रौंद दिया। इसमें नौवीं की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत छात्रा पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव निवासी उपेंद्र राम की 14 वर्षीया पुत्री रचना कुमारी थी। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। म...