गया, फरवरी 6 -- बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के नेता भी उनके निशाने पर हैं। ताजा मामला गया से है जहां बेलागंज थाना क्षेत्र के चिराला पंचायत के चिड़िहारा बीघा गांव में अपराधियों ने बेलागंज जदयू महासचिव एवं उप मुखिया महेश मिश्रा की हत्या कर दी। बदमाशों ने बीती रात करीब 9:00 बजे गोली से छलनी कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना बेलागंज पुलिस को मिली मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जहां रास्ते में उप मुखिया महेश मिश्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार महेश मिश्रा बीती रात भोज खाकर लौट रहे थे। वे अपने घर के पास प...