धनबाद, जून 10 -- झरिया। बेलगढ़िया से झरिया धनबाद के लिए मुफ्त बस चलाये जाने पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम रवानी ने नराजगी जाहिर की है। सोमवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा है कि बेलगढ़िया से मुफ्त बस चलाने की जरूरत नहीं है। बल्कि रोजगार की जरूरत है। रोजगार नहीं होने कारण लोग टोटो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। अगर ऐसे में मुफ्त बस चलेगी तो टोटो और ऑटो चलाने वाले भूखेमर जायेंगे। उन्होंने झरिया विधायक रागिनी सिंह से बस के जगह कल कारखाने खुलवाने की मांग की है। ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...