धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेलगड़िया में एक-एक प्रभावित परिवार को दो-दो फ्लैट देने का ऑफर दिया गया है। दोनों फ्लैट की रजिस्ट्री आवंटन के साथ विस्थापित की पत्नी या विस्थापित के नाम पर होगी। यानी शिफ्टिंग के साथ ही फ्लैट का मालिकाना हक मिल जाएगा। शनिवार को जिन लोगों को बेलगड़िया ले जाकर फ्लैट दिखाया गया, उनमें कई ने शिफ्ट करने की सहमति दी है। इसको लेकर बीसीसीएल प्रबंधन और जेआरडीए आगे की कार्रवाई की योजना बना रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...