धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद/बलियापुर, हिटी दो दिन पूर्व हुई कोयला मंत्रालय की बैठक के बाद झरिया पुनर्वास को लेकर महकमा सक्रिय है। गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार बेलगड़िया पहुंचे एवं चल रही योजनाओं की जानकारी ली। मालूम हो कि कोयला मंत्री ने बैठक में बीसीसीएल एवं जेआरडीए को निर्देश दिया था कि पूरी सुविधा के साथ पुनर्वास करें। पुनर्वास के काम में देरी पर भी चिंता जताई थी। बेलगड़िया टीओपी का किया निरीक्षण के बाद डीसी बोले कि झरिया मास्टर प्लान 2.0 के अनुसार टाउनशिप निवासियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। यह टाउनशिप भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। राज्य सरकार भी इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के दृष्टिकोण से यहां कई काम चल रहे हैं। इसके अंतर्गत टाउनशिप के निवासियों को ...